गौतमबुद्धनगर पुलिस थाना साइट 5 पुलिस ने किया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनाक 04/01/2020 को थाना साइट-5 पुलिस द्वारा परी चौक के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
इस अभियुक्त द्वारा लोगों के लापता / गुमशुदा के जो पोस्टर / पम्पलेट आदि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस तथा लापता / गुमशुदा के परिजनों द्वारा लगाये गये होते हैं उन पर अंकित परिजनों के मोबाइल नम्बरों पर फोन किया जाता है और अभियुक्त उनसे कहता है कि लापता / गुमशुदा उसके पास है और परिजनों से पैसों की मांग करता है कि पैसा दे दो और लापता / गुमशुदा को ले जाओ , पैसा न भेजने पर लापता / गुमशुदा को मारने अथवा क्षति पहुँचाने की भी धमकी देता है ।
दिनांक 30/11/2019 को थाना साइट-5 पर मोहर सिंह पुत्र खेमचन्द मूल निवासी कुतकपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम सिरसा द्वारा अपने पुत्र राहुल उम्र करीब 24 वर्ष (जो कि मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त है ) के दिनांक 12/11/2019 को घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी जिसकी तलाश थाना साइट-5 पुलिस द्वारा तत्परता से की जा रही है । दिनांक 02/01/2020 को वादी श्री मोहर सिंह के मोबाइल पर अभियुक्त द्वारा फोन किया जाता है कि उनका लड़का राहुल उसके कब्जे में है तथा अपने PAYTM अकाउंट में 20 हजार रुपए डालने के लिए कहता है और वादी के लड़के को राहुल उन्हें देने को कहता है वादी द्वारा कहा गया कि राहुल का फोटो भेजो तब वे 20 हजार रुपए डालेंगे और PATM में पैसे डालने से मना कर दिया तुरंत अभियुक्त ने दोबारा फोन करके वादी से कहा कि वह राहुल के हाथ पैर काट देगा तथा किडनी निकालकर 150000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये में बेच देगा ऐसा वह कई बार कर चुका है वादी घबरा गए कि कहीं फोन करने वाला उनके बच्चे को नुकसान ना पहुंचा दे और डर कर अभियुक्त के PAYTM अकाउंट में 5000/- रूपये दिनांक 03/01/2020 को डाल दिए परंतु अभियुक्त ने वादी को उनका पुत्र नहीं दिया तथा और पैसों की मांग की । दिनांक 03/01/2020 को वादी द्वारा इस सम्बन्ध में तहरीर थाने पर दी जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा पूर्व में करीब 20 से 25 बार इस प्रकार का कार्य किया गया इनमें से कुछ लोगों द्वारा अभियुक्त के PAYTM अकाउंट में पैसे भी भेजे गये ।
*अभियुक्त का विवरण*-
अभिमन्यू शर्मा पुत्र हरजिन्द्र शर्मा निवासी मकान नंम्बर 259 सैक्टर -21 डी, थाना NIT फरीदाबाद
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*-
मु.अ.सं.-04/2020 धारा 386 भादवि थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 मुकेश कुमार थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
2. हे0का0 912 विकास राणा थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
3. का0 1254 उदित राठी थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर
4. का0 778 पंकज उपाध्याय थाना साइट-5 जनपद गौतमबुद्धनगर